आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड, बलिया, उत्तर प्रदेश
बिल्थरारोड में मंगलवार की देर शाम त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कस्बे में सघन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने सीयर पुलिस चौकी से निकलकर कर पूरे नगर का भ्रमण किया। एसपी ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं से 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि आपराधिक मामलों में केवल 4 मौतें हुई है। उन्होंने बाइक चालक और पीछे बैठने वाले यात्री दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य बताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका मकसद चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को जीवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। फिर भी नियम तोड़ने वाले दर्जनों बाइक् चालकों का चालान काटा गया। नगर भ्रमण के दौरान एसपी ने व्यापारियों से भी मुलाकात की। रेलवे चौराहे पर व्यवसाय सन्नी जायसवाल से व्यापारिक गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए, होली और रमजान का पर्व आपसी भाई चारे एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।