सरबहदा को प्रखंड बनाने को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह।
रिपोर्ट विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत सरबहदा को प्रखंड बनाने को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का शुभारंभ भारतीय कम्युनिष्ट,पा र्टी की वैनर तले सरबहदा बस स्टैंड यात्री शेड में आयोजन किया गया।
सत्याग्रह स्थल पर प्रखंड बनाने का मुद्दा छाया रहा। साथ ही प्रखंड बनाने के साथ कई मांगें सम्मलित है। तमाम मजदूरों को जमीन का परवाना दिया जाय, परवाने वाले जमीन पर कब्जा दिलाया जाय, दो करोड़ की लागत से सरबहदा में बनी पानी टंकी को चालू कराया जाय, छोटी औंगांरी धाम को पर्यटक स्थल घोषित किया जाय, गरीबों को पक्का मकान एवं गोनरडीह कोहवारा में स्कूल खोले जाए,
सत्याग्रह का संचालन भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के किसान मजदूर जिला सचिव सीताराम यादव ने की। मौके पर यदुनंदन चौधरी,रामवली यादव, रामाक्षय प्रसाद, जग्गू चौधरी, राजेंद्र दास, बिंदेश्वर राम, गोपाल ठठेरा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।