Tranding
Sat, 13 Dec 2025 04:37 PM

जिला समाहरणालय परिसर में नया व अत्य आधुनिक विकास भवन बनाने की पहल

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला समाहरणालय परिसर में,अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया विकास भवन बनाने की पहल शुरू हो गई है,यह भवन 5G प्लस मॉडल पर आधारित होगा,जिससे सरकारी कामकाज में तेजी आएगी,इसके निर्माण पर 24 करोड़ 55 लाख 87 हजार की लागतआएगी।पुराने और जर्जर विकास भवन को गिराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।भवन निर्माण विभाग के कार्यपालकअभियंता, कमलेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुराने भवन के स्थान पर ही नया भवन बनेगा। 5G प्लस मॉडल के तहत ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की सुविधा होगी,बाकी चार मंजिलों परअधिकारियोंऔर कर्मचारियों की बैठने के लिए चैंबर बनाए जाएंगे,कर्मियों के चेंबर का डिजाइन कॉर्पोरेट स्टाइल का बनेगा।यह परियोजना जिले मेंआधुनिक प्रशासनिक व्यवस्थाओं की मिसाल बनेगी।सरकार और प्रशासन इसे जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है,इसके पूरे हो जाने से सरकारी सेवाएं अधिक तेज और पारदर्शी हो जाएगी। नया भवन पूरी तरह डिजिटल सुविधाओं से युक्त होगा।इसमें हाई स्पीड इंटरनेट,स्मार्ट मीटिंग रूम, ऑनलाइन दस्तावेज प्रबंधन, डिजिटल फाइनेशनल ट्रांसफर फाइल ट्रांसफर, अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था होगी। यह भवन ई गवर्नेंस को बढ़ावा देगा,जिससे योजनाओं की निगरानी और संचालन में पारदर्शिता आएगी।पुराना विकास भवन असुरक्षित, जर्जर घोषित किया गया है। वर्षों पुरानी इस इमारत की हालत खराब हो चुकी थी, जिससे कर्मचारियों औरआम जनता को दिक्कत हो रही थी छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा था,छज्जे,छत की सरिया भी दिखने लगी थी,जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया था। भवन निर्माण विभाग ने इसे गिराने का प्रस्ताव भेजा है। अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह काम जल्द पूरा हो, ताकि नए भवन का निर्माण शुरू किया जा सके। नए भवन में कॉरपोरेटऑफिस के तर्ज पर होगा।कर्मियों के केबिन नए विकास भवन में कॉर्पोरेट के स्तर पर कर्मचारियों का केबिन होगा इसकेअलावा डीआरडीए निदेशक, मनरेगा डीपीओ, जिला पंचायती राज, जिला कल्याण पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस, विकास शाखा के प्रभारी सहित कई शाखों के प्रभारी के लिएआधुनिक कार्यालय तैयार होगा।

Karunakar Ram Tripathi
105

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap