बेतिया रेलवे स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा कायाकल्प।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
केंद्र सरकार कीअमृत उत्सव योजना के अंतर्गत जिला के लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े स्तर पर परिवर्तन होगा,जिसमें बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन का नाम केंद्र सरकार कीअमृतभारत योजना में शामिल कर लिया गया है। इसकी स्वीकृति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दी है। सुगौली रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का शिलान्यास,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 अगस्त 2023को ऑनलाइन किया जाएगा।इस क्रम में बेतिया और रक्सौल स्टेशन के विकास कार्यों का भी शिलान्यास होगा।इसकी जानकारीआधिकारिक सूत्रों ने दी है,साथ ही बताया है कि केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत बेतीया,सुगौली,रक्सौल रेलवे स्टेशन कोआधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा,जहां पर वातानुकूलित व्यवस्थाओं के साथ-साथ, लिफ्ट,एक्सीलेटर सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।