स्वास्थ्य विभाग की मृत व्यक्ति के साथ आमानवीय व्यवहार का खुलासा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला के चनपटिया समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मृत व्यक्ति के साथ एक अमानवीय व्यवहार का नजारा देखने को मिला। इस स्वास्थ्य विभाग की दयनीय स्थिति का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों को शव वाहन नहीं मिलने के कारण, मजबूरन बाइक पर रखकर ले जाना पड़ा,यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मृतक की पहचान साठी थाना क्षेत्र के हिछोपाल गांव के 60 वर्षीय उदय राम के रूप में की गई। ।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक चला रहा है और इसके पीछे मृतक को बैठाया गया है, उसके पीछे एक अन्य व्यक्ति बैठा है,जो शव को संभाल रहा है,वीडियो में बाइक चालक अपनी व्यवस्था संवाददाता को बयान करते हुए कह रहा है किअस्पताल में कोई सुनवाई नहीं हुई,और उन्हें कह दिया गया कि जैसे ले जाना है ले जाओ। मामले में ड्यूटी पर तैनादत डॉक्टर विवेक कुमार ने कहा कि
चक में मरचूरी वान उपलब्ध नहीं है,उन्होंने संवाददाता को बताया कि परिजनों को 102 एंबुलेंस सेवा पर कॉल करने की सलाह दी गई थी,लेकिन वह इंतजार करे बिना ही मृतक को बाइक पर ले गए, यह घटना राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं का खस्ताहाल को दर्शाती है,जहां बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है।