Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:22 AM

फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी के सभागार मे मिडिया कर्मियों के साथ कार्यशाला का हुआ आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।

स्थानीय फकीराना सिस्टर्स सोसाइटी के सभागार में मीडिया कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें बाल मजदूरी,बाल विवाह उन्मूलन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ,सिस्टर सरोज लकड़ा के स्वागत सम्बोधन के साथ किया गया,परियोजना समन्वयक,मo कलामअंसारी ने परियोजना के मुख्य उपलब्धिया की जानकारी "पवार पाइन्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया lमिडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए निदेशिका, सिस्टर सरोज ने कहा कि बालश्रम उन्मूलन के लिए आयोजित इस परिचर्चा बैठक मे बालविवाह एवं बलमजदूरी उन्मूलन हेतु कार्ययोजना तैयार किया जाय ताकि जिले से बालमजदूरी एवं बालविवाह की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।मो कलाम अंसारी ने कहा कि काम :बच्चो का व्यवसाय नहीं परियोजना एक बहुदेशीय संयुक्त पहल है,जिसके द्वारा 2025 तक बालश्रम के सभी रूपों को समाप्त करने की एक पहल शुरू की गई है l फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी,बानुछापर बेतिया द्वारा डब्लूएनसीबी परियोजनाअंतर्गत बlलमजदूरी एवं बालविवाह उन्मूलन के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जाते है,ताकि कामकाजी बच्चो को बालमजदूरी के चंगुल से बचाया जा सके l

 वरिष्ठ पत्रकार,अमानुल हक ने कहा कि हम किसी भी मुद्दों को ईमानदारी से समाज के सामने रखते है l हम मिडिया कर्मी अपने समाचार पत्रों के माध्यम से बालमजदूरी के समस्याओ को उठाएगे l समाज,सरकार एवं परिवार बालमजदूरी के खिलाफ जागेंगे तो बालमजदूरी जरूर मिटेगी l

मोहन सिंह ने कहा कि बच्चो का बालमजदूरी के खतरों,लिंग समानता के महत्व को बताने की जरूरत है,ताकि अपने शोषण के खिलाफ आवाज उठा सके,बच्चो को कौशल शिक्षण केंद्र से जोड़ने एवं युवाओ को रोजगार के अवसर तलाशने मे मदद करने की जरूरत है l बालमजदूरी मिटाने मे यही कदम सहायक होंगे l मिडिया कर्मी बच्चो के मुद्दों को जन -जन तक पहुचाये l

पत्रकार मोहन सिंह,शहाबुद्दीन अहमद,सोनू भारद्वाज,आशुतोष वर्नावाल,एस केo राव,अतुल दुबे, शेखर सोनी वअन्य ने इस मुहीम मे सकारात्मक पहल करने की अपील की l कार्यक्रम को सफल बनाने मे पत्रकारों सहित परियोजना समन्वयक,मoकलाम अंसारी,भारती राकेश,केविन विलियम,सुजीत कुमार,अरविन्द कुमार,आरती कुमारी,आशिया प्रवीण,इसरत प्रवीण एवं रामपुकार चौधरी ने अथक प्रयास किया l

Karunakar Ram Tripathi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap