नववर्ष की पूर्व संध्या पर युवक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत,शव बरामद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना छेत्र में अवस्थित,एक फोटो कॉपी दुकानदार की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने की सूचना मिली है। मृतक युवक,प्रिंस उर्फ राज,उम्र 25 वर्ष जो अपने घर चैलाभर गांव से नित्य दिन की तरह सुबह अपने दुकान को खोलने अपने उजले रंग की बुलेट बाइक से सागर पोखरा स्थित फोटोकॉपी की दुकान पर आए थे,मगर घर लौटते रात्रि के समय इस युवक की मृत हालत में,दुर्गाबाग स्थित नाले से शव को बरामद किया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम कराने हेतु ले जाया गया,परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल,बेतिया में पहुंचे,पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। यह हत्या क्यो,किस कारणवश, किसके द्वारा की गई है,यह अबूझ पहेलीअभी तक बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक इसकी सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है, अब पुलिस जांच के बाद ही वस्तु स्थिति सामने आएगी।