Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:31 PM

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने नगर आयुक्त कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन नगर निगम विकास प्राधिकरण एवं जलसंस्थान कानपुर एक प्रदर्शन नगर आयुक्त कार्यालय में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने, वेतन की बढ़ोत्तरी हेतु गठित कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित करने संविदा कर्मचारी के वेतन में महंगाई भत्ते की किश्त लगाये पहली तारीख को समस्त कर्मचारियो का वेतन बाटे जाने आउटसोर्सिंग में रक्खे जाने हेतु इच्छुक कर्मचारियों की प्रतिक्षा सूची बनाये सेवानिवृत्ति को सेवानिवृत्ति तिथि के दिन समस्त भुगतान करने अचयनित कर्मचारी का वेतन संविदा कर्मचारियों की भाँति दिये जाने, स्वीपर्स कालोनी का स्वामित्व प्रदान करने, आबादी के अनुपात में कर्मचारियों को रक्खे जाने आदि की मांगे की।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शासन सम्बन्धी मांग पत्र अपनी प्रबल संस्तुति लगाकर भेजने एवं स्थानीय स्तर की मांग पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।प्रदर्शन किशन लाल सुदर्शन, जितेन्द्र सिंह उर्फ बबलू ठाकुर,रमाकान्त बाल्मीकि, धीरज बाल्मीकि, सुरेश गहरवार,भगवान दीन, विजय आनन्द हठी, शिव बरन, छोटा पप्पू, सुजीत कुमार, अनिल बाल्मीकि बैजनाथ, राजेश, रामबाबू तारा चन्दी, लालजी, बृजभान आदि।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap