पीनू डॉन आखिर हुआ गिरफ्तार, पुलिस की चौकसी हुई कारामद
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
भाजपा शासित राज्य में अपराधी का संरक्षणअब कोई नहीं दे सकता है,चाहे उसकी बहन या अन्य संबंधी कितना ही बड़े पोस्ट पर क्यों नहीं हो,आखिरकार बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री,बिहार सरकार के मंत्री रेणु देवी,के भाई पीनू डॉन उर्फ राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया।चर्चित शिवपूजन महतो के अपहरण कांड के मुख्यआरोपी, पीनू डॉन को पकड़ने में एसडीपी ओ विवेक दीप ने अहम भूमिका निभाई।संवाददाता को पता चला है कि पीनू डॉन कोर्ट मेंआत्म समर्पण करने पहुंचा था,लेकिन पुलिस ने उसे 500 मीटर पहले ही दौड़कर गिरफ्तार कर लिया। संवाददाता को पता चला कि इससे पहले पुलिस ने सुबह ही पीनू डॉन के तीन ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की थी।पीनू डॉन लंबे समय से इस मामले में फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।शिवपूजन अपहरण कांड ने राज्य में काफी चर्चाएं बटोरी थी,पीनू डॉन इस मामले में मुख्य आरोपी था। संवाददाता को पता चला है कि पीनू डॉन कोर्ट में सरेंडर के लिए पहुंचा था,कोर्ट में सरेंडर के पहले ही 500 मीटर की दूरी पर उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद पुलिस और प्रशासन पर राजनीतिक दबाव भी देखा जा रहा है,क्योंकिआरोपी का संबंध राज्य के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से है।पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, उम्मीद की जारी है कि पीनू डॉन से पूछताछ के बाद अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। यह मामला राज्य के राजनीति,और कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती बनी हुई थी।