विशेष पुलिस छापेमारी अभियान में 53 अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी, वाहन जांच में 2.68 लाख का जुर्माना वसूल
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन विशेष छापेमारीअभियान का सिलसिला,जिला पुलिस कप्तान केआदेश केअनुसार विभिन्न थाना क्षेत्र में चला रही है।इस अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर 53अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है,इसमें उत्पादअधिनियम के तहत 11अभियुक्त शामिल हैं,जिस पर अवैध शराब के कारोबार में जुड़ी धाराओं में कार्रवाई की गई है, इसकेअतिरिक्त वारंट के विभिन्न मामले में 36 अभियुक्तों और विभिन्न गैरजमानती वारंटी में 56 अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा है।चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति,कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए सघन वाहन जांचअभियान चलाया जा रहा है,इसके अंतर्गत 2 लाख 68 हजार 500रुपया जुर्माना के रूप में चालान काटकर वसूल किया गया है। इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 4 मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।