बाइक पर पुलिस लिखा स्टीकर लावारिस हालत में सड़क के किनारे मिला, फैली सनसनी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुफस्सिल थाना क्षेत्रअंतर्गत सुभाष नगर में एक बाइक पर पुलिस लिखा स्टीकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला, वही बाइक से कुछ दूरी पर कपड़ा और हेलमेट पड़ा हुआ है,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को जप्त कर थाने ले गई है। सदर एसडीपीओ1,विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि पुलिस का स्टीकर लगा एक बाइक लावारिस हालत में मिला,बाइक सुभाष नगर में सड़क किनारे खड़ा था।वही बगल में हेलमेटऔर कपड़ा भी पड़ा हुआ था,फिलहाल पुलिस लोगों की सूचना पर पहुंचकर बाइक को थाना लाई है,बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर से बाइक के मालिक की पहचान किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि बाइक सड़क पर देखी,लेकिन कोई भी आदमी घंटे बाद नहीं ले गया, तो लोगों को शक हुआ,पुलिस को जानकारी दी,बाइक मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है,पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।