Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:34 PM

अपनी मांगों को लेकर 28 नवंबर को विधानमंडल का घेराव करेंगे वित्त रहित शिक्षाकर्मी..

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार

अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर 28 नवंबर 2024 को वित्त शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विधान मंडल के समक्ष एकदिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ पुनेश्वर यादव ने बताया कि वितरहित अनुदानित कर्मियों को अनुदान के बदले वेतनमान देने, 7 वर्षों से बकाया अनुदान का एक मुश्त भुगतान करने,अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के कोड संबंद्धता निलंबन का आदेश निरस्त करने, 2026 पंजीयन पर लगी रोक हटाने, सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 5 साल बढ़ाए जाने एवं सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन व अन्य सुविधाएं देने की मांग को लेकर महाधरना दी जाएगी।उन्होंने कहा कि चंद लोग इस धरने को विफल करने के लिए भ्रम फैला रहे हैं,जो अनुचित है।उन्होंने वित्त रहित शिक्षा कर्मियों से अपील की कि 28 नवंबर को पटना स्थित गर्दनीबाग में अधिकाधिक लोग शामिल होकर धरना को सफल बनाएं।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap