थाना हल्दी पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत NBW वारण्ट आदेश के क्रम में दो वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
धनंजय शर्मा
बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष थाना हल्दी विश्वदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.07.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 उदय प्रताप सिंह मय हमराह का0 अजय कुमार यादव द्वारा मा0न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट सम्बन्धित परिवाद संख्या 36/2020 धारा 323/504/452/354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट न्यायालय विशेष न्यायालय 08 पाक्सो एक्ट के अनुपालन में अभियुक्त सूरज उर्फ बुल्लू पुत्र बिन्दा उम्र 32 वर्ष, राजकुमार पुत्र जयशंकर साह उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण ग्राम नीरूपुर थाना हल्दी जनपद बलिया को समय 08.40 बजे वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया । वारण्टी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।