Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:36 AM

निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं निर्माण कार्य मे आ रही बाधाओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अंतर विभागीय समन्वय बैठक संपन्न।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मेट्रो परियोजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों, निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 एवं जनपद में प्रस्तावित रिंग रोड के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं निर्माण कार्य मे आ रही बाधाओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अंतर विभागीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेट्रो परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों हेतु अन्य विभागों के साथ विभिन्न मुद्दों के समाधान के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 में चल रहे कार्यों की प्रगति, सर्विस रोड की मरम्मत, हाइटेंशन लाइन सिफ्टिंग, निजी भूमिओं के मुआवजा भुगतान संबंधी विवादों के निपटान की स्थिति की भी समीक्षा की गई। 

बैठक में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों निम्न निर्देश दिए गए :- 

जनपद में उ0प्र0 मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा कराए जा रहे मैट्रो के निर्माण कार्यों में अन्य विभागों जैसे- जल निगम, जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग के साथ आ रही समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए निर्देशित किया गया कि परियोजना निदेशक, मेट्रो एवं अन्य संबंधित विभाग अपने एक-एक अधिकारी को नामित कर प्रत्येक सप्ताह समन्वय बैठक का आयोजन कराएं।आईआईटी से नौबस्ता तक 23.8 कि0मी0 लंबे मैट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रत्येक स्थिति में नवम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में कार्य को समयांतर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जनपद में प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण 04 पैकेजों में होना है, जिसमें पैकेज 01 में महराजपुर से सचेंडी तक 13 ग्रामों में अवार्ड पूर्ण कर लिया गया है। अपर जिलाधिकारी(भू0अध्या0) को निर्देशित किया गया कि इन गांवों में 01 जुलाई से कैंप लगवाकर मुआवजा भुगतान कराया जाए एवं 30 जुलाई तक 80 प्रतिशत कब्जा राजमार्ग प्राधिकरण को दिलाया जाए, जिससे प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी (भू0अध्या0)रिंकी जायसवाल, उप जिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा एवं परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशांत दुबे के साथ-साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap