15 वर्षीय किशोर की गंडक नहर में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के रमपुरवा खड़ंजा टोला निवासी,करन राम के चचेरा साले 15 वर्षीय कल्लू मुसहर की मौत देर शाम पूर्वी गंडक नहर कैनाल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। किशोर की डूबने से मौत की खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचते ही ग्रामीण घंटों मशक्कत के बाद कल्लू की लाश को नहर से निकाला,मृत कल्लू के बहनोई करण राम ने संवाददाता को बताया कि कल्लू मुसहर नेपाल के बद्रघाट का बंदा घोला गांव का निवासी था, उसके पिता और रुदल मुसहर हैं,इसके माता की मौत पहले ही हो चुकी है।