बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा विश्वकर्मा मंदिर पर हवन, पूजन का आयोजन
रिपोर्ट- धनंजय शर्मा
बेल्थरा रोड, बलिया
स्थानीय कस्बे के कृषि मंडी स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आज सोमवार को हवन,पूजन आरती का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ।
आयोजन का शुभारंभ सुबह 10 बजे से पंडित बिकाऊ शर्मा आर्य द्वारा यजमान डॉ दीनानाथ सहित अन्य यजमान के हाथ विधिवत हवन - पूजन आरती के साथ हुआ। आयोजन में आए हुए सभी विश्वकर्मा बंधुओं ने यज्ञकुण्ड में आहुतियां देकर पुण्य का भागी बने।हवन,पूजन आरती के समापन के बाद दूधनाथ शर्मा ने भजन के माध्यम से प्रांगण को भक्ति मय बना दिया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा ने उपस्थित विश्वकर्मा बंधु एवं समिति के सदस्यों के बीच एक आवश्यक बैठक भी की।जिसमें चल रहे विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के विषय में विधिवत चर्चा की गई। बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने आए हुए सभी विश्वकर्मा बंधु सहित अन्य लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर अध्यक्ष शिवमंगल शर्मा, कमल कुमार शर्मा, डॉक्टर दीनानाथ शर्मा, कैलाश शर्मा, गुलाबचंद शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, प्रेमशंकर शर्मा, संतोष शर्मा, भगवत शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दूधनाथ शर्मा ,दुर्गेश शर्मा, पवन शर्मा, बबलू शर्मा, ललन शर्मा, डॉक्टर रामू शर्मा, बैजनाथ साहू, हरेराम शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, राम सिंह शर्मा, मुरारी शर्मा, रविंद्र शर्मा, नींबू लाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नंदलाल शर्मा, अखिलेश शर्मा, सुधाकर शर्मा, सुभाष गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राम सिहासन शर्मा,दिलीप शर्मा, राम प्रीत शर्मा, शेषनाथ शर्मा, अजीत शर्मा, घनश्याम शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अक्षय लाल गुप्ता, डॉक्टर नंद जी नंदा, बशिष्ठ शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ो शर्मा बंधु एवं अन्य भक्त उपस्थिति रहे।