Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:58 AM

बहन की डोली उठने से पहले निकली भाई कीअर्थी,फैली सनसनी, मचा कोहराम..

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बहन की डोली उठने से पहले भाई का अर्थी निकल गया, यह सनसनीखेज घटना, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कलुआ गहरी गांव की बताई गई है संवाददाता को घटना के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बहन की शादी एक दिन बाद होने वाली थी, मगर भाई की आरती निकल गई भाई को कुछ सामाजिक तत्वों ने चाकू गुटकर हत्या कर दी हत्या का कारण कुछ अभी तक पता नहीं चल सका है।पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई, तथा मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है,मृतक के बहन जिसकी शादी होने वाली थी,उसका रोरो कर बुरा हाल है,दोनों भाई बहन में अटूट प्यार था। भाई के बगैर बहन और बहन के बगैर भाई नहीं रहता था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान खालवा गहरी गांव निवासी,रसूल अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र, अब्दुल खालिद के रूप में की गई है,पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्श ने संवाददाता को बताया कि गांव के ही युवक ने ही मृतक को चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी है,इस मामले में पुलिस ने सदरेआलम नामक युवक को गिरफ्तार किया है। मृतक अब्दुल खालिद अपनी बड़ी बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था,घर परिवार के सभी लोग शादी को अच्छी तरह से अनजाम देने के लिए लगे हुए थे।मृतक अपनी बहन की शादी के लिए बहुत सारे सामान के साथ अपने घर आ रहा था,रास्ते में ही गांव के युवक ने उसे पकड़ कर चाकू से गोद गोद कर इस उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया,आनन फानन में उसके परिवार वालों ने जीएमसीएच बेतिया इलाज के लिए ले गए,मगर अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap