हैंडवॉश स्टेशन की होगी अब विद्यालयों में स्थापना:-शिक्षा विभाग।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
गर्मी के दिनों में बच्चों को चापाकल के आगे लाइन नहीं लगाना पड़े इसलिए विद्यालय में हैंड वॉश स्टेशन की स्थापना की जाएगी शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है विद्यालय में बोरिंग करके टंकी लगाकर हैंड वॉश स्टेशन बनाया जाएगा इसके लिए प्रति विद्यालय 3 लाख का बजट रखा गया है समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने समझौता को बताया कि गर्मी के दिनों में विद्यालयों में पीने के पानी का संकट हमेशा देखने को मिलता है कहीं-कहीं विद्यालय में जो छापा करके सूख जाने से पानी भी नहीं मिल पाता है जिससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसी सबको देखते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालय में हैंड बस स्टेशन लगाने की आदेश निर्गत किया गया है।
इस हैंड वॉश स्टेशन लगाने के लिए विद्यालयों को राशि आवंटित करने का सिलसिला शुरू हो गया है,इस हैंड वॉश स्टेशन के स्थापित करने में विद्यालयों में कम से कम 6 टैप लगाने पड़ेंगे।