112 पुलिस टीम पर हमला में सात लोग हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
झोपड़ी निर्माण विवाद को लेकर पुलिस को सूचना करने पर 112 पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची,जहां दोनों पक्षों के लोगों ने इस पर हमला बोल दिया,जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, पुलिस ने थाना पहुंच कर 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई,जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में,थानाअध्यक्ष,कंचन भास्कर ने संवाददाता को बताया कि लालगढ़ गांव में पूर्व में बनी झोपड़ी की मरम्मती को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसमें दोनों पक्ष के नंदू शर्मा और लक्ष्मी मांझी के बीच मारपीट हो रही थी,तभी 112 पुलिस टीम वहां पहुंची तो दोनों पक्षों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।