Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:09 AM

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के साथियों ने रक्तदान करके बचाया मरीज की जान।

हमारा संगठन सदैव लोगों की सहायता में तत्पर रहता है--- पूर्वांचल अध्यक्ष

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

एक महिला जो की महफूज हॉस्पिटल में भर्ती थी उनको दो यूनिट रक्त की आवश्यकता थी ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष आदरणीय सरदार जसपाल सिंह जी के आशीर्वाद से जमीयत उल कुरैश गोरखपुर की टीम के सहयोग से उसकी मदद की गई मरीज का नाम शगुफ्ता है जो महफूज हॉस्पिटल आबू बाजार उचवा में एडमिट है जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद क़मर कुरैशी (राजू) व इरशाद कुरैशी ने संयुक्त रूप से रक्तदान करके मरीज की मदद की |

पूर्वांचल अध्यक्ष मोहम्मद क़मर कुरैशी (राजू) ने कहा कि हमारा संगठन सदैव लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहता है उसी कड़ी में हमने यह सहयोग किया |

ई.मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि सिटी ब्लड बैंक बक्शीपुर में रक्तदान कराया गया |

 जब आप रक्तदान करते हैं तो तीन व्यक्तियों की जान बचाते हैं इसलिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए|

ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के लोगों ने आगे आकर के महिला की सहायता की है इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। समाज में इसकी आवश्यकता है |

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
66

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap