Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:08 AM
शिक्षा / Oct 18, 2024

सर सैयद अहमद खान की 207वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन (अमुबा) कानपुर के जानिब से अमु के संस्थापक, शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान की 207 वी जयंती, सिविल लाइन्स कानपुर स्थित रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में धूम धाम से मनाई गई!

मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंहके राजनीति सलाहकार एवं देश के सम्मन्यत, कै राष्ट्रीय पात्रो के सम्पादक प्रेम शंकर झा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, सर सईद अहमद खान के बारे में काई बाते बताई, एवं उनको सदी का महान शिक्षाविद बताते हुए युग पुरुष की संज्ञा दी!दूसरे अतिथि अल अगिम मिशन (कलकत्ता) के संस्थापक नसुल इस्लाम ने ए.एम.यू. ओल्ड बॉयज़ के समूह को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी और बताया कि सर सईद अहमद खान की मिशाल पूरे विश्व में कहीं नहीं मिलती!दिल्ली से आये दूसरे अतिथि डॉ. अब्दुल हमन ने शिक्षा दी एवम मानवता के क्षेत्र में सर सैयद अहमद खान के योगदान को कभी ना भूलने वाला बताया! अन्य अतिथि, कानपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त अनवर हुसैन (आलिम) ने ए.एम.यू के संस्कृति एवं शिक्षा को सबसे बेहतर बताया !अमूबा (कानपुर) की सहसंस्थापक सर सैयद एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष, सरफुद्दीन अहमद ने अमूबा द्वार संचलित सर ने कहा पब्लिक स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की!अमूबा के महामन्त्री, मुही खान ने अमुबा के कार्यशैली के बारे में बताया, कार्यक्रम की शुरुआत अलीगढ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किरते-कुरान से किया!ए.एम.यू. तराना भी उन्हीं बच्चों ने प्रस्तुत किया, अंत में, कार्यक्रम में ऐ हुए सभी शिक्षाविदो, समाज सेवियों को धन्यवाद, अध्यापक तबरेज अख्तर ने दिया!कार्यक्रम को संचलन रशीद अलीग ने किया, अमुबा संस्था के एहतेशाम चौधरी, अबरार अली, डॉ. तारिक, डॉ. हामिद अनस, डॉ. जमाल, डॉ. जुवार सरकार, अनस, आसिफ इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap