तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक बाइक सवार 40 वर्षीय युवक को रौंदा,गंभीर स्थिति में पटना रेफर।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
सुबह 10:00 बजे ही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार,40 वर्षीय युवक, सनाउल्लाह को बुरी तरह से रौंद दिया,जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बेतिया जीएमसीएच में इलाज हेतु भर्ती किया गया,मगर उपस्थित डॉक्टरों ने उसकी चिंतनीय स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। घटना की सूचना उसके परिजनों को ग्रामीणों के द्वारा दी गई,तब परिजन अस्पताल पहुंचे। घायल व्यक्ति की पहचान,नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरटिया गांव निवासी,आफाक मुमताज के 40 वर्षीय पुत्र,सनाउल्लाह के रूप में की गई है,वहीं घायल बाइक सवार के परिजनों ने संवाददाता को बताया कि सनाउल्लाह सुबह अपने घर नवलपुर से खैरटीया से रामनगर नरैयापर जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।