धर्मशाला निर्माण में मानकों की अनदेखी से स्थानीय लोगों में आक्रोश
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत चौक के ओबरी वार्ड में बिना किसी मानक व गुणवत्ता के दो करोड़ रुपए की लागत से धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है ।संबंधित जेई व ठीकेदार की मिलीभगत से निर्माण के फाउंडेशन में ही घोर अनियमितता की गयी है जिसे तत्काल रोकने व कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों ने किया है।
वार्ड के लोगों ने बताया कि नगर निकाय के द्वारा बंधन योजना हेतु एक करोड़ सन्तानबे लाख रुपए की लागत से वार्ड के काली माता मंदिर स्थान पर विशाल धर्मशाले का निर्माण प्रस्तावित है। लोगों का आरोप है कि फाउंडेशन में दोयम श्रेणी के ईंटों का प्रयोग करते हुए मानक विहीन गिट्टियों व घटिया सीमेंट से निर्माण करा दिया गया है।लोगों का कहना है कि पीलर कम से कम पांच फीट गहराई से उठानी चाहिए थी लेकिन ठीकेदार द्वारा जमीन के ऊपर से पीलर चलवाया गया है ।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि घटिया निर्माण से बिल्डिंग कमजोर हो जाएगी और जल्दी गिर जाएगी ।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी ।