महादलित युवती का नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी,प्राथमिकी हुई दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक महादलित किशोरी का नर कंकाल गन्ने के खेत में सरेह नारा में पेड से लटका हुआ मिला। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि उक्त किशोरी चिमनी में काम करने के दौरान 7 दिसंबर को किशोरी का अपहरण के बाद गैंगरेप कर,हत्या कर दी गई थी,इसका खुलासा मृतिका के पिता के द्वारा थाने में दी गई प्राथमिकी से पता चला है।आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दी है,जल्द ही सभीआरोपी पकड़ा जाएंगे,फरारी की स्थिति में उनके चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करानेआए,अनुसंधानकर्ता, विनोद मांझी ने संवाददाता को बताया कि गौनहा थाना के सलेमपुर निवासी,मृतक के पिता के आवेदन पर टेक्टर चालक, पारस यादव सहित4 लोगों को विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है।