Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:35 AM

दावत ए इफ्तार का आयोजन, कई गणमान्य हुए शामिल

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/महुआ (वैशाली) बिहार

जिले के महुआ बाजार निवासी रहमत अली एवं उनके पुत्र हशमत अली,मोहम्मद अबुल हसन,मोहम्मद हसनैन के आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के विभिन्न जगहों से रोजेदारों ने हिस्सा लिया और अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की। इस मौके पर शाही मस्जिद महुआ के खतीब व इमाम हजरत मौलाना सद्दाम हुसैन रिजवी ने कहा कि रोजा इफ़्तार कराना एक बरकत वाला काम है।जिसमें अल्लाह ने नेकी रखी है लेकिन इफ़्तार का आयोजन करने वाले को चाहिए कि वह इफ़्तार में पड़ोस के गरीब व असहाय लोगों को भी अपने दस्तरखान की ज़ीनत बनाए और उन्हें आमंत्रित कर इफ्तार में शामिल होने का मौका दे ताकि इफ्तार का असली मकसद पूरा हो सके।इस मौके पर काजी शहर महुआ मुफ्ती मोहम्मद अली रजा मिस्बाही,महुआ विधानसभा के भावी प्रत्याशी एम जसीमुल हक,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सज्जाद अंसारी,लाबेला गारमेंट के मंजर हसनैन व जफर हसनैन, महुआ नगर परिषद वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद उर्फी भाई,पूर्व वार्ड परिषद अभिषेक जयसवाल,दैनिक तासीर के ज़िला ब्यूरो शराफत खान,पूर्व वार्ड पार्षद रमाशंकर यादव,पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी, मोहम्मद दिलशेर,मास्टर मोहम्मद शोएब, भाजपा नेता असगर अली,मोहम्मद मुश्ताक चांदी क्लॉथ,मोअज्जम सरकार,हाजी फहीम उर्फ़ बब्लू,आस मोहम्मद,अकबर अली,उप सभापति पति चंदन कुमार यादव महुआ सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत किया।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap