Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:26 AM
अपराध / Oct 28, 2024

गुम/खोये हुए कुल 224 मोबाइल फोन को CCTNS की टीम द्वारा बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तरप्रदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी CEIR Portal के कुशल पर्यवेक्षण में गुम/खोये मोबाइल/टैबलेट की रिकवरी हेतु भारत सरकार द्वारा लांच CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता से जनपद गोरखपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम/खोये हुए मोबाइल के सम्बन्ध अलग अलग थानो के CEIR पोर्टल पर सूचना प्राप्त हुई । थानों पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ द्वारा उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर गुम/खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरों का विवरण एवं उनकी लोकेशन के आधार पर *कुल 224 अदद Android Mobile बरामद* किया गया ।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाइन में उक्त बरामद मोबाइल को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा उक्त पोर्टल के प्रारम्भ होने के बाद से ही जनपद गोरखपुर में उक्त पोर्टल की मॉनिटरिंग सीसीटीएनएस सेल द्वारा प्रारम्भ की गयी जिसके क्रम में अब तक *विभिन्न चरणों पर कुल 772 अदद Android Mobile जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1,27,78,417 (एक करोड़ सत्ताईस लाख अठहत्तर हजार चार सौ सत्रह रूपये )* है को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है ।

*बरामद किये गये मोबाइल का विवरण-*

कुल- 224 अदद मोबाइल कीमत करीब 35,05,681 (पैतिस लाख पाँच हजार छः सौ इक्यासी रूपये)

*मोबाइल बरामद करने वाली CCTNS टीम का विवरण-*

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए कुन्दन कुमार, थाना शाहपुर ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए रोशन कुमार, थाना कैण्ट ।

 आरक्षी सोनू चौहान, थाना पिपराईच,गोरखपुर ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए विनय चौहान व आरक्षी दीपक पाण्डेय, थाना बड़हलगंज ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अजय तिवारी,थाना गुलरिहा ।

 म0आरक्षी मोनिका पटेल, थाना गोरखनाथ,गोरखपुर ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए प्रवीण द्विवेदी व आरक्षी राहुल कुमार दुबे, थाना एम्स ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए सुशील कुमार गुप्ता, थाना खजनी ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए विनोद कुमार विश्वकर्मा, थाना गोला ।

 आरक्षी अमित यादव, थाना गगहा ।

 महिला आरक्षी संजना सिंह,थाना रामगढ़ताल,गोरखपुर ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए मो0 शकील, थाना चौरी चौरा ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए प्रवीण कुमार, थाना बेलीपार ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अजीत शर्मा, थाना कोतवाली ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए हरेन्द्र कश्यप, थाना तिवारीपुर ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए कुश कुमार, थाना बेलघाट ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए अजय गुप्ता,थाना सिकरीगंज ।

 कम्प्यूट ऑपरेटर ग्रेड ए अरूण कुमार,थाना सहजनवां ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए मुकेश कुमार, थाना गीडा ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए निरंजन ,थाना पीपीगंज ।

 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए विश्वजीत, थाना बांसगांव ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap