प्रचंड गर्मी,लू की तपिश से बचने के लिए नगर निगम ने आमजनों के लिए कई स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था महापौर ने की।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
अप्रैल के महीने में ही मौसम का पारा@43 पार पहुंच गया। ‘लू’ (हिट वेव) जैसी स्थिति के बीच नगर निगम महापौर,गरिमा देवी सिकारिया ने आमजनों के राहत के लिए खुद से सड़क पर उतरकर शहर के विभिन्न स्थानों पर,चौक चौराहों पर,बस स्टेंड, कलेक्ट्रेट चौक,तीन लालटेन,राज ड्योढी,स्टेशन चौक समेत नगर निगम मुख्यालय के इसके अतिरिक्त बस स्टेंड और कलेक्ट्रेट गेट पर पेयजल की नियमित आपूर्ति के लिए टोटी लगे वाटर टैंकर लगवाया गया। महापौर ने संवाददाता को बताया कि पटना और वाल्मीकीनगर में स्थापित मौसम सेवा केंद्र (बीएमएसके) स्तर से जारी बुलेटिन के हवाले से उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल तक राज्य भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। वहीं, मौसम वैज्ञान केंद्र से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में तापमान में वृद्धि हो रही है।आज से करीब 4-5 दिन बाद बेतिया समेत बिहार के अधिकांश भागों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है। महापौर ने बताया की जून की तरह लू का मौसम होने को लेकर नगर निगम प्रशासन हाई अलर्ट की स्थिति में है।आम जन जीवन के लिए ऐसा ही प्रतिकूल मौसम रहने तक हमारी यह चौकसी ऐसे ही जारी रहेगी।