Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:22 AM

मोहनपुर प्रखंड के मुसैला पंचायत में जन सहयोग से बनाई जा रही सड़क।

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

जिले के मोहनपुर प्रखंड के मुसैला पंचायत के हादे में जन सहयोग से सड़क निर्माण का शुभारंभ किया गया। सड़क गोपालकेड़ा पंचायत के चाव से हादे होते हुए चरकेड़िया - जी टी रोड तक जायेगी । करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी है।ज्ञातव्य है कि मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित हादे भुईटोली और चाव गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । इन गांवोंमें मानव जीवन के लिए न्यूनतम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। सड़क नहीं होने से काफी परेशानी होती है। सूखे के दिनों में तो लोग किसी तरह काम चला लेते हैं लेकिन बर्षा शुरू होते ही लोगों का बाहर निकलना दूभर हो जाता है । 

 लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि इन गांवों में ज्यादातर दलित परिवार के लोग वास करते हैं। सड़क के लिए जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की वर्षों से टकटकी लगाए बैठे थे पर उम्मीदों पर पानी फिर गया । उन्होंने कहा कि लोक समिति , छात्र - युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर - किसान समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फैसला किया गया कि सड़क का निर्माण हम सब खुद करेंगे । इस फैसले के आलोक में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। 

   श्री आजाद ने कहा कि समाज में आमूलचूल परिवर्तन के लिए संघर्ष और रचना का काम करना अनिवार्य है । इस मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में मजदूर किसान समिति के जिला संयोजक बंधारी यादव, बालेश्वर मांझी, राजेंद्र मांझी, परमेश्वर प्रसाद उर्फ बिनोवा जी, इंद्रदेव मांझी, बनारसी आलम, श्यामदेव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे सब सड़क निर्माण में लगे और सब ने मिट्टी डाली।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
77

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap