Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:49 AM

व्यापारियों बिजली समस्याओं को लेकर केसको एमडी के पास पहुंचे।

प्रतिदिन बिजली समस्याओं को लेकर 1000 शिकायतें उत्पन्न हो रही हैं

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान।

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में आज केस्को एम डी सैमुअल पॉल से मिले जिला महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने व्यापारियों की समस्याओं का ज्ञापन पढ़कर केस्को एम डी को अवगत कराया जिसमें शहर के भिन्न-भिन्न बाजारों और व्यापारियों की समस्याओं को केस्को के सामने बारी-बारी से उठाया गया कानपुर में हो रही अत्यधिक बिजली कटौती केस्को कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के घरों में सर्वे एवं मीटर रीडरों द्वारा गलत तरीके से बिल बनाने शहर के अधिकतर क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबल एबीसी के अधूरे कार्य सब स्टेशनों की अदला बदली एवं गलत शलत बिल बनाने जैसी तमाम समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन दिया गया जिस पर केस्को एम डी के द्वारा यह बताया गया कि लगभग 1000 शिकायतें प्रतिदिन आ रही हैं जो कि पूरे यूपी में सभी विद्युत वितरण निगमो में सबसे ज्यादा है पूर्व में पायलट प्रोजेक्ट के 14000 मीटर गलती से लग गए थे जो कि तकरीबन ढाई सौ मीटर प्रतिदिन बदले जा रहे हैं केस्को के द्वारा ज्यादातर समस्याओं पर अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए पिछले दिनों कलेक्टर गंज बाजार में लगी भीषण आग में जल गए व्यापारियों मीटरो को तत्काल बदलवाने का निर्देश अधिकारियों केस्को एमडी ने दिया साथ ही साथ आश्वासन दिया कि हम व्यापारियों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे आज के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सुनील बजाज विजय पांडे मणिकांत जैन रामेश्वर गुप्ता लाला भैया राकेश सिंह कृपा शंकर त्रिवेदी प्रदीप गुप्ता महेंद्र गुप्ता सत्य प्रकाश जायसवाल राहुल दीक्षित निर्मल त्रिपाठी विराट गुप्ता सचिन शुक्ला संजय त्रिवेदी ओम प्रकाश चौटाला राजेश गुप्ता गुलशन जायसवाल गीता गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
19

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap