यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद (स. अ.) पर दिये गये बयान पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
शिया फेडरेशन गोरखपुर के संरक्षक सैय्यद एजाज हुसैन रिजवी एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गोरखपुर पुलिस अधीक्षक नगर को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा हमारे पैग़ंबरे आजम हज़रत मोहम्मद (स. अ.) पर दिये गये बयान पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस अधीक्षक नगर को ज्ञापन पढकर सुनाया गया। कि हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हाल ही में नित्यानंद द्वारा हमारे पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि बसल्लम) के बारे में दिए गए गंदे बयान ने हमारे समुदाय की भावनाओं को गहरी चोट पहुँचाई है, ऐसे भड़काऊ बयान समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते, हम लोग आपसे आग्रह करते हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती के अपमानजनक बयान के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाए, यह आवश्यक है कि एक स्पष्ट संदेश दिया जाए कि किसी भी धार्मिक व्यक्ति के प्रति घृणास्पद भाषण या अनादर को हमारे देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो आपसी सम्मान और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। इस मामले की तुरंत जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके। हमें विश्वास है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां सभी समुदायों की गरिमा की रक्षा करेंगी और शांति बनाए रखेंगी। इस महत्वपूर्ण मामले पर आपके ध्यान और त्वरित कार्रवाई के लिए हम मांग करते हैं।
इस अवसर पर मौलाना शमशाद,सैय्याद कैसर अब्बास रिजवी, अहमर रिजवी, सैय्यद तालिब रिजवी, जाफर रजा़, गुलाम हुसैन, अलमदार हुसैन रिजवी, जफर अब्बास, अकबर अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।