60 लाख के गांजा सहित एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एक युवक को 5 किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है,जिसकी कीमत 60 लाख आंकी गई है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।सदर एसडीपीओ1विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि बाल्थर थाना क्षेत्र के भौंरा गांव निवासी,लड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है,उसके पास से 5 किलो 900 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद
हुआ है,इसके नमूने की जांच के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चरस नेपाल से लेकर आया है,फिलहाल इसकी जांच
की जा रही है।एसडीपीओ ने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए हरीवाटिका चौक पर वाहन जांच का कार्य चल रहा था, इसी बीच एक युवक को एक बैग लेकरआते दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते भागना शुरू कर दिया,पुलिस को शक हुई तो खड़ेद कर उस युवक को पकड़ा लिया,तलाशी लेने पर उसके बैग से 10 पैकेट चरस बरामद हुआ।जांच के दौरान मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, ज्वाला कुमार सिंह,दरोगा राजीव कुमार शर्मा, सिपाही और रिजर्व गार्ड शामिल थे।