ट्रैक्टर मिस्त्री रामजी महतो की पीट पीट कर की गई हत्या
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय काली बाग थाना क्षेत्र में अट्रैक्टेड मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर गई कर दी गई घटना में पक्की फुलवारी एमजी के नगर वार्ड नंबर पांच निवासी रामजी महतो उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई है पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों,सुनील पटेल, उनकी पत्नी,सोनी देवीऔर सोनी देवी के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है।मृतक के बेटे आलोक कुमार ने संवाददाता को बताया कि मेरे पिता सुबह टहल कर आ रहे थे और बगल के पड़ोसी, महंत पटेल के परिवार से सीढ़ी निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था, उनका कहना था कि सीढ़ी निर्माण हो जाने सेआने जाने में कठिनाई होगी,इस मुद्दे पर महीनों से विवाद चल रहा था।
घटना के दिन सीढी निर्माण रोकने के लिए रामजी महतो को पड़ोसियों ने धक्का दे दिया जिससे वह सर्प के बल पर ईंट पर गिर गए, जिससे सर पर गंभीर चोटआई, घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।मृतक के चार बेटे हैं, मृतक के बेटे ने घटना में शामिल उसे परिवार के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है साथ ही पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।