Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:33 AM

हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत महुआ प्रखंड,अंचल मुख्यालय पर भाकपा (माले) का धरना प्रदर्शन।

हाजीपुर/महुआ(वैशाली) जिले महुआ प्रखंड और अंचल मुख्यालय पर भाकपा माले द्वारा " हक दो वादा निभाओ" के तहत धरना प्रदर्शन किया गया।जिसकी अध्यक्षता राजू वारसी एवं संचालन दिनदयाल राय ने की।कार्यक्रम को भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य योगेंद्र राय ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के महा गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए देने का वादा कर मुकर गये हैं।जिसके लिए अंचलाधिकारी महुआ और प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआ को आंदोलन के माध्यम से हमलोग ऑफलाइन आवेदन के आधार पर गरीबों को 72000 सालाना से कम का आय प्रमाण पत्र बनाकर,सरकारी वादा के मुताबिक लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया देने की मांग करते हैं।वहीं पशुपालन को लघु उद्यमी योजना में शामिल करने की मांग करते हैं।वहीं भाकपा माले के राजापाकर प्रखंड सचिव सुमन कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की महुआ प्रखंड पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सभी गरीबों को वादा के मुताबिक पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान दें तथा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 12 एवं 4 में विशुनपुर तरौरा नहर किनारे बसे भूमिहीन दलितों को अविलंब जमीन मुहैया कराए।वहीं भाकपा माले सदस्य सह इंसाफ मंच के जिला संयोजक राजू वारसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 03 के मंगुराही पंचायत राजस्व थाना नंबर 142 के भागवतपुर तरौरा गांव में महुआ -पातेपुर मुख्य सड़क से भुजुंगी राम एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीणों के घरों तक सम्पर्क पथ निर्माण के लिए 2012 में खेसरा संख्या 638,639,640 से बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सम्पर्क पथ का अबिलंब निर्माण कराया जाए।अगर नहीं हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज होगा।वहीं भाकपा माले सदस्य जगन्नाथ चंद्रवंशी ने मांगपत्र को पढ़ सभा संबोधित करते हुए कहा कि महुआ प्रखंड के रसूलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड नंबर 10 के रामप्रीत पासवान के घर से लेकर शंकर प्रसाद के घर तक भूमि अधिग्रहण कर अभिलंब संपर्क पथ निर्माण कराने की मांग की तथा महुआ प्रखंड के रसूलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड नंबर 09 में चंदेश्वर पासवान के नजदीक स्कूल के 8 कट्ठा जमीन में प्राथमिक विद्यालय बनाने की मांग की।वहीं भाकपा माले नेता दीनदयाल राय ने कहा कि महुआ प्रखंड के रसूलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बलेश्वर राय के घर से लेकर पूरब की ओर वासु राय के जमीन तक पक्का सड़क निर्माण कराया जाए और महुआ प्रखंड के रसूलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के रमण राय के घर से लेकर चंद्रिका राय के घर तक पक्का सड़क निर्माण कराया जाए। इन्हीं सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के उपरांत अंचल कार्यालय पहुंचें जहां अंचलाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे।जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए सभी आवेदनों को लेने की मांग रखीं गई।मगर प्रखंड पदाधिकारी भी कार्यालय में नहीं थे।इसलिए जोरदार नारेबाजी भी हुई।जिसके बाद प्रखंड के अधिकारियों ने भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर मांगपत्र को लेते हुए 205 आय प्रमाण पत्र आवेदन,15 पक्का मकान हेतु आवेदन,30 भूमिहीन के 5 डिसमील जमीन एवं मकान के लिए आवेदन सौंपा।वहीं अगर इन सभी आवेदकों पर कार्रवाई नहीं हुआ तो पुनः जोरदार आंदोलन होगा।धरना प्रदर्शन में भाकपा माले नेता राजू वारसी,योगेन्द्र राय,सुमन कुमार,दिनदयाल राय, जगन्नाथ चंद्रवंशी, सोहन राम,भुजुंगी राम,विरचंद्र कुमार,प्रमोद मांझी,अरूण राम, गीता देवी,रिंकी देवी,बुधराम कुमार, सुरेश राम, महेश्वर राम,जगदीश राम,राजेश्वर साह, नंदनी कुमारी,चंदन कुमार,परमजीत कुमार, संजीव मांझी, शोभा देवी,विष्णु राम, परमेश्वर राम,रंजीत मांझी,सुरिला देवी,चंदन पासवान,अर्जुन महतो, महेश राय,देवेंद्र दास, अमरजीत दास,प्रमीला देवी एवं सैंकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ता एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
31

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap