Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:32 AM
अपराध / May 04, 2023

पूर्व जिला पार्षद व पूर्व मुखिया रंगदारी के एक मामले में हुए नामजद।

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के क्वेश्चन क्वार्टर निवासी, वालटर माइकल को जान मारने की धमकी देकर जबरन घर खाली करवाने के प्रयास के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वालटर माइकल ने जगदीशपुर की पकड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया रेखा सुंदरपट्टी निवासी,नवल किशोर पाठक, लोजपा नेता पूर्व जिला पार्षद, कामेश्वर पांडे,शिबू पांडे और गृहस्वामी के छोटे भाई,अल्बर्ट डेनिश को नामजद किया गया है। नगर थानाअध्यक्ष,राजीव कुमार ने संवाददाता को बताया कि रंगदारी की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। वालटर माइकल ने बताया कि वर्ष 2011 में उनके पिता,स्वर्गीय माइकल एंद्रुजे से नवल किशोर पाठक की पत्नी सुनीता देवी ने मकान लिखवाया लिया था,जबकि उस पर टाइटल सूट चल रहा है,विगत 13 फरवरी को छोटे भाई अल्बर्ट डेनिश से सुनीता देवी ने जमीन लिखवाली है,छोटे भाई के उकसाने पर, नामजद आरोपित,वॉल्टर माइकल को जान मारने की धमकी दी,साथ ही बलपूर्वक घर खाली करवाने का प्रयास कर रहे हैं,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap