Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:48 AM

जिला अवकाफ़ कमेटी नेअपने संग जिला के सभी वक्फ स्टेट कमेटी के सचिव,अध्यक्ष व मुतवल्ली केसाथ की बैठक।

जिला अवकाफ़ कमेटी नेअपने संग जिला के सभी वक्फ स्टेट कमेटी के सचिव,अध्यक्ष व

 मुतवल्ली केसाथ की बैठक।


शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला के परिषदन के सभागार में,जिलाअवकाफ़ कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा जिला के सभी वक्फ स्टेट कमेटी के जिसमें,फीसबिहलिल्लाह, अललअवललाद के सचिव, अध्यक्ष,मोतवल्ली के साथ एकआवश्यक बैठक की गई, इस बैठक में जिलाअवकाफ़ कमेटी के पदाधिकारीगणों में, अध्यक्ष,सैयदअब्दुल मजीद, उपाध्यक्ष,फिरोज आलम, सचिव,असलम खान हक्की, उपसचिव,सैयदशहाबुद्दीन अहमद,केअलावा वकफ स्टेट कमेटीयों के सचिव,अध्यक्ष, मोतावल्ली भी उपस्थित थे।इस बैठक में सभी वक्फ स्टेट कमेटी के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया,साथ ही उनके विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर भी गौरखौज किया गया,वक्फ स्टेट कमेटी के सभी जमीनों पर नाजायज कब्जा किए गएलोगों से खाली कराने,पिछले बकाए किराए की वसूली तथा नए सिरे से किराया की बढ़ोतरी करने पर भी विचार विमर्श किया गया। 

नयाटोला छोटी कब्रिस्तान के किराएदारों के द्वारा समय पर किराया नहीं देने,किराया बाकी रखने,बहुत ही छोटी रकम को भी दुकानदारों के द्वारा रकम नहीं देने,समय पर किराया देने मेंआनाकानी,झंझट करने पर ऊरुतारू होनाआम बात बन गई है,इस पर भी चर्चा की गई,

वकफ स्टेट के सभी जमीनों की खरीद बिक्री पर भी रोक लगाने हेतु संबंधितअंचलों के अंचलअधिकारी को जमीन का ब्योरा देते हुए दाखिल खारिज, रजिस्ट्री नहीं करने हेतु सूचना भेजी जाएगी ताकि नाजायज कब्जा किए हुए वक्फ की जायदाद को खरीद बिक्री और रजिस्ट्री नहीं हो सके।जिला के वक्फ संपत्तियों में बहुत दिनों से कुछ विवाद चल रहा है,इस समस्या को भी सुलझाने के लिए विचार विमर्श करके संबंधित वक्फ स्टेट कमेटी के मतवालियों से पुरी जानकारी हासिल कर इसका निराकरण कराया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap