शिक्षा दान के लिए आगे आए केसी घुमरिया...
-आदिवासी यूनिवर्सिटी कोटा के लिए दिया आर्थिक सहयोग
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर, राजस्थान।
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया से यहां प्रथम आदिवासी यूनिवर्सिटी कोटा के चेयरमैन आरडी मीणा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान घुमरिया ने यूनिवर्सिटी के लिए सहायतार्थ एक लाख ग्यारह हजार रुपए का चेक भेंट किया और 10 लाख का ग्रेनाइट पत्थर भेजने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि घुमरिया ने यूनिवर्सिटी में 4 सितंबर को आयोजित महान विभूति भैरूलाल काला बादल के जयंती समारोह में घोषणा की थी।
बता दें कि आरडी मीणा के ग्रुप की भांति ही केसी घुमरिया भी गत कई वर्षों से मीणा व सर्वसमाज में शिक्षा की जागृति लाने का कार्य कर रहे हैं।
घुमरिया के नेतृत्व में 2011 से फागी में मीना समाज का सर्वसमाज के बच्चों को शिक्षित करने के लिए जय महेश महाविद्यालय चल रहा है।इसके अलावा घुमरिया के नेतृत्व में झुंझुनूं के गुढ़ा में स्वर्गीय बन्नाराम जी मेमोरियल छात्रावास का निर्माण हुआ हैं। नीम का थाना मीणा छात्रावास निर्माण में भी केसी घुमरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।केसी घुमरिया और घुमरिया परिवार राजस्थान में छात्रावास, लाइब्रेरी निर्माण तथा फ्री कोचिंग के लिए निरंतर काम करता रहा है।इस बीच केसी घुमरिया ने समाज के सभी दान दाताओं से अपील की है कि वे आदिवासी यूनिवर्सिटी को भव्य स्वरूप के लिए सहायतार्थ आगे आएं।