छड़,सीमेंट,स्टील के कारोबारी के दुकान पर पडा छापा,मचा हड़कंप,26 लाख का माला जब्त।
शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।
स्थानीय छावनी स्थिति अम्बे इंटरप्राइजेज,छड़,सीमेंट,लोहा की दुकान पर वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों का जीएसटी का छापा पड़ने से व्यापारियों में हड़कंप मच गई है।छापेमारी में अधिकारियों ने 26 लाख का सामान जब्त किया।इसके बाद अधिकारियों ने दुकान की कुंडली खंगालना शुरू कर दी,सभी कागजातों की विधिवत जांच की।
जांच के क्रम में 26 लाख की ज़ी जी एस टी की चोरी का मामला छड़ सामने आया। इस तरह के कई ऐसे बड़े कारोबारी है जो जीएसटी की चोरी करके करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं,जिनको पकड़ना है। छड़ के वेयवीसाईअंडर बिल्डिंग करके और सीमेंट के कारोबारीआई आईटीसी का लाभ लेकर करोड़ों रुपए का जीएसटी की चोरी कर रहे हैं,आधे दर्जन से अधिक छड़, सीमेंट लोहा के वेवसायी वाणिज्य विभाग के इंटलेंस ब्यूरो के रडार पर हैं। वाणिज्य कर विभाग के राज्यकर आयुक्त,राजीव रंजन ने इस छापेमारी की पुष्टि की है। इन्होंने आगे बताया कि इस तरह के चोरी करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा।