शराब के नशे में धुत्त एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस जवान से उलझ उसका कॉलर फाड़ा।
सहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड में नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने एक ट्रैफिक पुलिस से उलझ कर उसका कॉलर फाड़ दिया,साथ ही उसे मारपीट करना शुरू कर दिया इसको देखकर अस्पताल के अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर जाकर उसे युवक को पकड़ लिया और अस्पताल परिसर में ले जाकर उसके शराब पीने की जांच कराई तो वह नशे में धुत्त पाया गया, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया। इसके साथ ही इसके अन्य तीन युवक भागने के फिराक में थे,मगर अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उन लोगों को भी पकड़ लिया।
घटना के संबंध में संवाददाता iको पता चला है कि ड्यूटी पर तैनात ट्राफिक पुलिस,मैनेजर साह जिसका नंबर 5049 है, संतघाट की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, बाइक चालक का नाम, मुकेश कुमार को ट्रैफिक पुलिस जांच करने के नियत से रोका तो वह उलझ गए,कॉलर फाड़ कर मारपीट करने लगे,तभी सभी पुलिसकर्मी ने मिलकर सबों को पकड़ लिया, सभी को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया,सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।