Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:58 PM
मनोरंजन / Nov 17, 2024

नविश्ता के तत्वावधान में कहानी, कव्वाली और मुशायरा आयोजित।

विशिष्ट अतिथि नदीम अहमद द्वारा तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया।

प्रदेश प्रभारी सनोबर खान

  पटना, बिहार।

 दुबई साहित्यिक संगठन नविश्ता द्वारा और इंशाद मुंबई साहित्यिक संस्थान और टी रज़ा हाई स्कूल पटना के सहयोग से आयोजित पटना कल्चरल फिस्ट रविवार को रविंदर भवन, पटना में आयोजित किया गया, जिसमें एक शाम कहानी, कव्वाली और मुहाशरा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुबई से आये नदीम अहमद और अतिथियों की उपस्थिति में तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।  श्रोताओं ने कथावाचक सैयद साहिल आगा का भरपूर आनंद लिया। कहानी सुनते समय दर्शक ऐसे खो गए जैसे उन्हें लगा कि वे किसी दूसरी दुनिया में रह रहे हैं। सैयद साहिल आगा की खूबी यह है कि वह अपनी कहानी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह कथा वाचन बहार के लिए दुर्लभ और अनोखी साबित हुई। वहीं 17 साल की खनक जोशी की शुफीयना कव्वाली ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फिर पटना कल्चरल फिस्ट के तहत शायर शौकत परदेसी की याद में मुशायरा का दौर चला। जिसमें मशहूर शायर डॉ. नवाज देवबंदी, इकबाल असर, डॉ. कलीम कैसर, मेहशर अफरीदी, नोमान शौक, शादाब उलफत, सलीम सिद्दीकी, चिराग शर्मा, रितिका रीत और एम वारिस के शानदार कलामों का श्रोता लुत्फ लेते रहे।किसी शायर ने ग़ज़ल प्रस्तुत की तो किसी ने कविता के छंदों से श्रोताओं का मनोरंजन कराया। उपरोक्त तीनों कार्यक्रमों को सफल बनाने में दुबई की साहित्यिक संस्था नविश्ता के संस्थापक अहया उल इस्लाम भोजपुरी की मेहनत रंग लाई।अहया उल इस्लाम भोजपुरी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने भरपूर सहयोग दिया।पटना कल्चरल फिस्ट के योगदानकर्ताओं में मीडिया पार्टनर क़ौमी तंजीम पटना, रेड एफएम, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर, परिधान, पिस्ता हाउस, बज़म उर्दू दुबई और टी रज़ा हाई स्कूल पटना और पटना लिटरेरी फेस्टिवल (पीएलएफ) हैं, जिन्होंने इस अवसर पर पटना कल्चरल फिस्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही उन्होंने ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया जिनकी संख्या काफी उत्साहित थी ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
87

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap