Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:15 PM

10 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर लटकी बरखासतगी की तलवार, मांगा गया स्पष्टीकरण।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

इन दिनों राशन डीलरों का खैर नहीं,सरकारी आदेश नहीं मानने के क्रम में 10 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर तलवार लटक रही है,उनसे स्पष्टकरण की मांग की गई है,संतोषपरद स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उनके राशन दुकान की विज्ञप्ति रद्द कर दी जाएगी ।

राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने में कोताहि करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी,डॉ विनोद कुमार ने संवाददाता को बताया कि 10 जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है,इसके ऊपर निरीक्षण के दौरान दुकान बंद होने और ईकेवाईसी करने में धीमी गति का आरोप है।सदर अनुमंडल पदाधिकारी,डॉक्टर कुमार ने संवाददाता को बताया कि जिन दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है,उसमें नगर के राजकुमार शाह,सरफराज हुसैन एवं कृष्णा राम,बैरिया के उत्तरी पत्जीरवा के किताब मियां, चनपटिया के कुड़वामठिया के राकेश सिंह,जैटिया के रामप्रवेश शाह,गुरवलिया के अब्दुल खैराती,रानीपुर रामपुरवा के पैक्सअध्यक्ष शामिल हैं। एसडीएम ने बताया कि यदि इनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया जाता है तो उनके बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। वैसे भी राशन दुकानदार कार्डधारियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे हैं, सामान की आपूर्ति समय पर नहीं करते हैं, आपूर्ति करते भी हैं,तो घटतौली करते हैं,अधिक राशि लेते हैं,इसकी बहुत शिकायत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया एवं जिला पदाधिकारी को मिल रही थी।

Karunakar Ram Tripathi
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap