Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:35 AM

बहनों को नि:शुल्क मेकअप टिप्स दिए गए।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश।

पनकी स्थित लोट्स एकेडमी की दूसरी शाखा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जुगल कुमार मीता ने फीता काटकर किया। ऑनर मनीष ने बताया कि किसी भी तरह की पार्टी हो या समारोह हर कोई उसमें सुंदर दिखना चाहता है। जहां पहले केवल महिलाएं ही अपना शृंगार और मेकअप करती थी वहीं अब पुरुष भी अपने खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप करवाते हैं। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। आज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए हमारी एकेडमी से कोर्स कर सकते हैं जहां एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी वही हमारी एकेडमी में उचित मूल्य पर मेकअप किया जाएगा । डॉ शाश्वत ने बताया कि आई हुई बहनों को नि:शुल्क मेकअप टिप्स दिए गए आपको बता दें कि सुंदर दिखना सबकी चाहत है हर कोई चाहता है कि स्मार्ट दिखें। ऐसे में लोग अपने चेहरे और बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए खूब पैसा खर्च करने को तैयार है। इसकी वजह से ही ब्यूटी इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रोथ कर रहीं हैं। छोटे शहर हो या फिर बड़े शहर हर जगह पर ब्यूटी पार्लर व एकेडमी ओपन हो रही है।

Karunakar Ram Tripathi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap