Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:51 AM

उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की हत्याओं के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आंदोलन करेगी - सेराज अहमद कुरैशी

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए पत्रकारों ने भरी हुंकार। 

गोरखपुर , उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर इकाई की एक महत्त्वपूर्ण बैठक मीडिया हाउस, गाज़ी रौजा तिराहा, डाॅ. अजीज अहमद रोड़ गोरखपुर पर आयोजित हुई। बैठक अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी एवं संचालन गोरखपुर मंडल अध्यक्ष रफ़ी अहमद अंसारी ने किया। 

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार असुरक्षित है। अपराधियों के हौसले बुलंद है इसका प्रमाण फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी और बिल्हौर कानपुर के पत्रकार स्वतंत्र कुशवाहा की निर्मम हत्या कर दी गई। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए फांसी की सजा, पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दे। 

श्री कुरैशी ने आगे कहा कि हमीरपुर में खबरों के प्रकाशन से उपजी नाराजगी के चलते दो पत्रकारों अमित द्विवेदी व शैलेंद्र मिश्रा को साजिशन बुलाकर बंद कमरे में हैवानियत की गई, पीड़ित पत्रकारों के मुताबिक नगर पंचायत चेयरमैन और कुछ हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने नंगा करके बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद पत्रकारों के हाथों में तमंचा थमाकर तस्वीरें खींची, इसके बाद पत्रकारों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, कानपुर देहात के जी न्यूज संवाददाता आलोक त्रिपाठी से सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की रिपोर्टिंग करते समय दुर्व्यवहार करते हुए कैमरा बंद कराया व उन्हें कमरे में बंद कर करके अभद्रता भी की गयी तथा मऊ हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार नीतिश हरिहर के परिवार पर हमला किया गया। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। 

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध व्यापक आंदोलन करेगी तथा संगठन को मजबूत बनाते हुए पत्रकारों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी एवं सदस्यता अभियान चलाकर शीघ्र ही ब्लाक एवं तहसील के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा,अवनीश त्रिपाठी, मोहम्मद आजम, सत्य प्रकाश वर्मा, नवेद आलम, अहद करीम, अंशुल वर्मा, डाॅ. अतीक अहमद आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।

Karunakar Ram Tripathi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap