मिलादुन्नबी : कुल हिन्द नातिया मुशायरा आज
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर, राजस्थान।
सेंट्रल मिलाद बोर्ड व वाहिद मेमोरियल वेलफेयर एण्ड रिलीफ सोसायटी की ओर से 7 सितंबर को रात 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर कुल हिंद नातिया मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से आने वाले शोहरा अपने नातिया कलाम पेश करेंगे। मुशायरे की निजामत मौलाना इस्राइल अखतर मसूदी करेंगे।
आले रसूल अल्हाज मौलाना सैय्यद मुहम्मद कादरी के अनुसार मिसम भोपालपुरी, विजय तिवारी (भोपाल), खुर्शीद हैदर (मेरठ), सुरेन्द्र सिंह शजर (देहली), फैज खुमार (बाराबंकी), महबूब अंसारी (मुरादाबाद), शरफ नानपारवी (बेहराइच), रजा शैदाई, हाकिम अय्यूबी आदि अपने कलाम से श्रोताओं को सराबोर करेंगे। इसी के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से भी कलाम पढ़ने वाले शोहरा शामिल होंगे।