जीएमसीएच के कर्मी का ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में कार्यरत, दरभंगा जिले के निवासी,ओटी टेक्नीशियन के पद पर तैनात, देवेंद्र कुमार पासवान,उम्र 51 वर्ष का ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक होने से मृत्यु हो गई है,जिसको लेकर पूरे अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। संवाददाता कोअस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी संपादकता को मिली जानकारी केअनुसार,मृतक देवेंद्र कुमार पासवान,दरभंगा जिलाअंतर्गत, लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के चौक निवासी, स्वर्गीय फकीरा पासवान के पुत्र थे,उनकी ड्यूटी मॉर्निंग शिफ्ट में थी,हमेशा की तरह 7:00 बजे ड्यूटी देने के लिए अधीक्षक कार्यालय में हाजिरी बनाकर सी ब्लॉक स्थित, कै कैजुएल्टी ओ टी में जा रहे थे, इसी बीच अस्पताल परिसर में हीअचानक सीने में दर्द हुआ, आसपास मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गए,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जीएमसीएक के चिकित्सकों ने बताया कि उनकी ह्रदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हुई है।घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के बड़े भाई, सुरेंद्र पासवान अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि घटना से उनकी पत्नी शोभा देवी,पुत्री पूजा कुमारी,रागिनी कुमारी, तथा पुत्र बलजीत कुमार सहित पूरे परिवारजनों में कोहरा मच गया है।अस्पताल अधीक्षक,डॉक्टर सुधा भारती ने स्वास्थ्यकर्मी के मौत पर शोक व्यक्त किया है,उन्होंने आगे बताया कि देवेंद्र कुमार पासवान काफी भले व्यक्ति थे, वह अस्पताल ड्यूटी में काफी एक्टिव थे।