जिला के एक होमगार्ड जवान का बक्सर में चुनाव ड्यूटी करते समय हुई मृत्यु।
बेतिया, बिहार।
जिला के लोरिया के ठाकुर टोला निवासी,सत्येंद्र ठाकुर,उम्र 56 वर्ष का बक्सर जिला में चुनाव ड्यूटी के दौरान भीषण गर्मी से मूर्छित हो गया,इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसका पार्थिक शरीर जिला में लाया गया,जहां जिला के होमगार्ड समादेष्टा के कार्यालय में पार्थिक शरीर को सलामी व श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिला समादेष्टा,मनीष कुमार ने संवाददाता को बताया कि होमगार्ड के जिला कार्यालय में मृत्य होमगार्ड जवान को श्रद्धांजलि दी गई,पूर्व जिला अध्यक्ष,संजय कुमार राव ने बताया कि सत्येंद्र ठाकुर चुनावी ड्यूटी के लिए बक्सर गए थे,बक्सर डिस्पेचर सेंटर पर गर्मी के वजह से गिरकर बेहोश हो गए, जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया,इसके बाद शव को जिला में भेज दिया गया,जहां जवानों ने उन्हें सलामी दी। सत्येंद्र ठाकुर के तीन पुत्र हैं,उनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जिला होमगार्ड समादेष्टा, मनीष कुमार ने शव के अंतिम संस्कार के लिए नियमानुकूल 15 हजार रुपए उनके परिजनों को दिया। मौके पर गृह रक्षा वाहिनी के, नीतीश कुमार, पूर्वी जिलाअध्यक्ष, संजय कुमार राव, कार्यालय कर्मी,ज्योति कुमारी,प्रेम कुमार शिवम कुमार सिंह,सज्जाद हुसैन, हरिप्रसाद,शंकर शर्मा, नरेश प्रसाद,महेश सिंह इत्यादि उपस्थित थे।