स्पीड पोस्ट की प्रक्रिया सभी सब डाकघर के शाखाओं में अब होगी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पूरे शहरी क्षेत्र के आमजन अपने आवश्यक कागजातों की किसी दूसरे जिला और शहर में भेजने के लिए इस स्पीड पोस्ट करने के लिए प्रधान डाकघर में ही आते रहते हैं,जिसके कारण काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है,और जिस कर्मचारी को स्पीड पोस्ट करने की जिम्मेदारी दी गई है,वहअपने बोझ से घबरा जाता है,अधिक भीड़ होने के चलते डाक अधीक्षक,श्याम सुंदर प्रसाद ने शहर के सभी सब डाकघरों को स्पीड पोस्ट करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है,ताकि प्रधान डाकघर में भीड जमा नहीं होसके। उन्होंने संवाददाता को बताया कि इस पोस्टऑफिस में तकनीकी खराबी के कारण अभी पोस्ट स्पीड पोस्ट नहीं हो रहा है कुछ जगहों पर प्रिंट की कमी है, तो कुछ जगह पर सरवर की खराबी है,कुछ जगहों पर प्रिंटर बनने के लिए भेज दिया गया है, जबकि सरवर की खराबी को ठीक कराया जा रहा है,जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। लोगों की समस्याओं को देखते हुए इसके निराकरण हेतु कोशिश की जा रही है,जल्द ही सभी सब डाकघरों में भी स्पीड पोस्ट करने की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी। डाकअधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि प्रधान डाकघर को बहुत जल्द ही सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा, डाकअधीक्षक,श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है,अधिकारियों से दिशा निर्देश मिलते ही इसके लिए फंड आने के साथ ही सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा,उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी लग जाने से कार्यों पर निगरानी के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर के साथ पूरी निगरानी रखी जाएगी।