प्रशिक्षु प्रशिक्षण के द्वारा आईटीआई पास युवाओं को मिलेगा सैद्धांतिक व व्यवहारिक ज्ञान।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
औद्योगिक शिक्षण संस्थान पाण्डु नगर कानपुर के नोडल प्रधानाचार्य डा० नरेश कुमार ने अवगत कराया कि उद्योगों व अधिष्ठानों के श्रेष्ठ संचालन हेतु कुशल कार्मिक वंचित होते हैं, जिनकी पूर्ति के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है। इसके लिए अभ्यर्थियों एवं प्रतिष्ठित अधिष्ठानों को भी भारत सरकार के उक्त वेब पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य रहता है, जिसकी जानकारी उक्त पोर्टल के होम पेज पर दृश्य के साथ श्रव्य सावधारण के लिए उपलब्ध है। पंजीकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु अप्रेंटिस कार्यालय एवं नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर नगर से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने समस्त आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना के अंन्तर्गत उक्त वेब पोर्टल के माध्यम से शिशिक्षु नियोजन का लाभ उठाएं एवं अपने बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो।कानपुर जनपद में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए सीटें रिक्त हैं आईटीआई पास अभ्यार्थी प्रशिक्षण करने के लिए नोडल प्रधानाचार्य कार्यालय से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त करें।