Tranding
Sun, 14 Dec 2025 02:01 AM

दो युवतियों ने मांग में सिंदूर डाल आपस में रचाई शादी, 5 महीना से रिलेशनशिप था

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

समय के परिवर्तन के साथ साथ,आधुनिकता के कई मोड़ सामने आ रहे हैं,इसमें रिलेशनशिप से लेकर शादी तक का सफर तय करना पड़ रहा है,एक दूसरे के मांग में सिंदूर डालकर रिलेशनशिप में रहने का मिजाज बनता जा रहा है,इसके पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं,इन दिनों देखा देखी का माहौल बहुत बढ़ता जा रहा है,एक दूसरे के क्रिया प्रतिक्रिया पर लोग कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। विशेषकरआधुनिक युग की युवतियां,महिलाएं इनमें सबसे आगे चल रही हैं। इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि जोगापट्टी थाना क्षेत्र में दो युवतियां ने आपस में ही शादी रचा ली है,एक दिन दोनों ने एक दूसरे की मांग में सिंदूर डाला और साथ में जीने मरने का कसम खाई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, युवतियों के मांग में सिंदूर भरने की चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की, दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर डाल रही है,वह वीडियो में बता रही है कि उसका घर जोगापट्टी प्रखंड क्षेत्र की डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव के वार्ड नंबर 4 में है,उसका नाम रेखा कुमारी है,वहीं दूसरी लड़की जो चटपटिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी,प्रियंका कुमारी है,वायरल वीडियो में उसने यह भी बताया है कि दोनों का रिलेशन 5 माह पहले से चल रहा है। चनपटिया के प्रियंका,जोगापट्टी की रेखा की भाभी की बहन है,इसी दौरान दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना हुआ,साथ रहते रहते दोनों में प्रेम हो गया,दो दिन पूर्व दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। शादी के बाद रेखा अहिरौली स्थित घर प्रियंका को लेकर पहुंच गई, हालांकि परिजनों ने उसे स्वीकार नहीं किया,परिजन समझने में जुटे हुए हैं,मगर दोनों मानने को तैयार नहीं है।

अब अजब जमाना,गजब जमाना की परिकल्पना की जा सकती है।

India khabar
85

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap