Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:51 AM

एसएसबी के जवानों ने बहुत ही धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस।

सेराज अहमद कुरैशी 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।


सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की क्षेत्रक मुख्यालय व संयुक्त चिकित्सालय गोरखपुर के अधिकारियों एवं जवानों ने देश के 74 वें गणतंत्र दिवस को क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के कैंपस में आयोजित एक समारोह में बहुत ही उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर श्री राजीव राणा उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर ने ध्वजारोहण कर भारत-भूटान और भारत-नेपाल सीमाओं के सभी निवासियों, एसएसबी कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी और देश की आजादी की लड़ाई के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने मेधावी सेवा के लिए जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में उपमहानिरीक्षक ने कहा कि हमारे सैकड़ों कर्मी मानव तस्करी, तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाओं पर एक ईगल की नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ऑपरेशनल उपलब्धियों के लिए फोर्स के जवानों को पूरक बताया और उन्हें राष्ट्र के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर के अधीन वाहिनियों में जैसे सिविक एक्शन, मेडिकल और वेटरनरी कैंप, स्किल डेवलपमेंट, परसेप्शन मैनेजमेंट प्रोग्राम्स आदि सीमाओं के साथ-साथ सीमा की आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए की जा रही गतिविधियों पर भी विस्तार से बताया। उपमहानिरीक्षक ने सेवा, सुरक्षा और भाईचारे के एसएसबी के आदर्श वाक्य सेवा, को चरितार्थ करते हुए हमारे जवानो को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी एसएसबी कर्मियों से राष्ट्र की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने का भी आग्रह किया। उपमहानिरीक्षक ने इस अवसर पर महानिदेशक, एसएसबी के संदेश को भी पढ़ा। इस अवसर पर डा.आई एच काजमी कमाडेंट (चिकित्सा), डा. मनोज कुमार बोरा कमाडेंट (चिकित्सा), श्री जयप्रकाश दृतीय कमान अधिकारी, एवम एसएसबी के अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

---------------------------------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap