बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड सेपरेटर यूनिट लगाने की मिली स्वीकृति।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
बिहार के 10 सरकारी अस्पतालों में ब्लड सेपरेटर यूनिट लगाने की स्वीकृति बिहार सरकार ने दी है,इसमें बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में भी लगने की स्वीकृति मिल गई है।
ब्लू डोर सेपरेटर यूनिट में, ब्लू से हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा से अलग-अलग होने के बाद अलग-अलग रोगियों को दी जा सकती है, ताकि समय से रोगियों को रक्त,और रक्त कॉम्पोनेंट की उपलब्धता से रोगियों को जान बचाई जा सकेगी।रक्त से होमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा का उपयोग करने पर विभिन्न प्रकार के रोग से ग्रसित रोगियों की जीवन रक्षा की जा सकती है।